
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। नगर क्षेत्र में स्थित अलकनंदा और मंदाकिनी संगम पर चारों ओर गंदगी बिखरी है। दाह संस्कार करने आ रहे लोग यहां अधजली लकड़ी और कपड़े छोड़ रहे हैं जिससे यह चारों ओर बिखर रही है। इससे संगम आने जाने वाले अन्य यात्री एवं पर्यटकों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। नगर पालिका और प्रशासन इस दिशा में कोई भी योजना नहीं बना पाया है जिससे समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रुद्रप्रयाग संगम पंचप्रयागों में प्रमुख प्रयाग है किंतु इसकी पवित्रता के प्रति न तो प्रशासन गंभीर है और न ही नगर पालिका इस दिशा में बेहतर कार्यवाही कर रही है। जिससे आए दिन यहां गंदगी फैल रही है। सबसे बड़ी समस्या चारों ओर कपड़े, अधजली लकड़ी, बाल और अन्य सामग्री बिखरी पड़ी है जिससे संगम आने जाने वाले यात्री, पर्यटक एवं स्थानीय लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। नगर सभासद सुरेंद्र रावत ने कहा कि संगम स्थल की पवित्रता के लिए ठोस योजना बनाई जानी चाहिए। यहां दाह संस्कार करने आ रहे लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। इस तीर्थस्थल की पवित्रता को बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी ने कहा कि संगम में चारों ओर गंदगी फैलाना उचित नहीं है। प्रशासन और नगर पालिका को यहां जागरूकता बोर्ड और निगरानी के लिए पर्यावरण मित्र रखे जाने चाहिए जिससे यहां स्वच्छता बनी रहे। स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही संगम स्थल की स्वच्छता के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। इधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नगर पालिका द्वारा समय-समय पर संगम स्थल की सफाई की जाती रही है। जल्द ही पुन: अभियान चलाकर संगम स्थल की सफाई की जाएगी।

