आर्थिक भगोड़ों के गुनाहों और संपत्तियों पर होगी कार्रवाई : अजय भट्ट

ऋषिकेश। दुनियाभर में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में विभिन्न देशों के मेहमानों ने मंथन किया। इस दौरान आर्थिक भगोड़ों के गुनाहों और संपत्तियों पर कार्रवाई का मुद्दा भी उठा। कई देशों में आर्थिक तबाही की वजह बने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सूचना और तकनीक के आदान-प्रदान पर जोर दिया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मंथन से निकला निचौड़ सभी देशों के लिए लाभकारी साबित होगा। नरेंद्रनगर के होटल वेस्टिन में गुरुवार को आयोजित जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी शामिल हुए। उन्होंने जी-20 के प्रतिनिधियों के बीच भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कई घंटों तक मंथन किया। मीडिया कर्मियों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ किसी अकेले एक देश की नहीं, बल्कि ज्यादातर देशों की समस्या है। इससे निजात पाने को विश्व के सभी देशों के साझा प्रयासों की जरूरत है। ऐसे मामलों में चरणबद्ध ढंग से कार्रवाई के लिए भी बैठक में गहन मंथन किया गया। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में अर्जेंटीना में नौ बिंदुओं पर विश्व के नेताओं के सामने चर्चा की थी, इनमें भ्रष्टाचार भी शामिल था। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को इसी चर्चा के बाद अब आगे बढ़ाया जा रहा है। बताया कि जी-20 के आगामी सम्मेलनों ने भी यह मसला और आगे बढ़ेगा। एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की गुरुग्राम के बाद यह दूसरी बैठक है। तीसरी मीटिंग कोलकाता में होगी। मौके पर संयुक्त सचिव रजत कुमार आदि रहे।