ऐतिहासिक खलंगा मेला 28 नवंबर को, तैयारियां तेज

देहरादून। 47वां ऐतिहासिक खलंगा मेला दून के सागर ताल नाला पानी में आयोजित किया जाएगा। मेला समिति विगत 46 वर्षों से सेना नायक बलभद्र थापा तथा उन वीरों और वीरांगनाओं की याद में इस मेले का आयोजन करता है, जिन्होंने अक्टूबर/ नवम्बर 1814 में अपने से कई गुना अधिक शक्तिशाली ब्रिटिश सेना के एक के बाद एक कई आक्रमणों को विफल कर दिया था।
उनकी वीरता तथा अदम्य साहस को याद कर उन्हें प्रतिवर्ष श्रद्धाजंलि देने के लिए मेले का आयोजन किया जाता है। 27 नवंबर को चन्द्रयानी मंदिर नालापानी में हवन, पूजन, कीर्तन और भण्डारे से होगा। 28 को सुबह साढ़े दस बजे से सागरताल नाला में खलंगा मेले में सांस्कृतिक आयोजन होगा। मेले में 1814 में हुए खलंगा युद्ध के इतिहास का वर्णन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां, आर्मी बैंड डिस्प्ले, खुखरी नृत्य का आयोजन होगा। गोरखाली व्यंजनों के स्टॉल, लॉटरी के लक्की ड्रा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।