एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक को पीटा, टैक्सी यूनियन ने किया हंगामा

ऋषिकेश। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक टैक्सी चालक की पिटाई कर डाली। जिसके बाद टैक्सी यूनियन ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा काटा। एयरपोर्ट पर प्राइवेट वाहन के सवारी भरने पर विवाद हुआ। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने बताया कि प्राइवेट वाहन चालक एयरपोर्ट से सवारी भर रहे थे। जौलीग्रांट टैक्सी चालक ने जब इसका विरोध किया गया, तो उसको धमकी दी गई। कहा कि वाहन में सवारी भरे जाने को लेकर सीआईएसएफ के जवान और चालक के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी चालक की पिटाई कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ के जवान इसी प्रकार से कई बार अभद्रता कर चुके हैं। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीके गौतम ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है, वह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अध्यक्ष महेंद्र भारती, मान सिंह, कीर्ति नेगी, दीपक पांडे, रोशन सैनी, आबिद हसन, दया सिंह, गुरविंदर, साजिद अली, अकरम अली, विवेक, सुमित आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version