एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख ठगे

विकासनगर(आरएनएस)।  सहसपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से देहरादून एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि समीर अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी शांतिनगर मंदिर वाली गली ने तहरीर दी है। बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी नौकरी देहरादून एयरपोर्ट में लग जाएगी। इसके लिए उसे एक लाख रुपये देने होंगे। युवक के मुताबिक वह बेरोजगार था, इसलिए ठग के झांसे में आ गया। इसके बाद फोन करने वाले ने संजय यादव निवासी 95/2 प्रथम तल, चाणक्यपुरी साउथ वेस्ट दिल्ली के पते से एक डाक भेजी। इसमें एयरपोर्ट में नौकरी से संबंधित फर्जी कागजात थे। कागजात भेजने के बाद एक व्यक्ति उनके घर आया और उससे 93 हजार रुपये नगद ले गया। जबकि सात हजार रुपये उसने फोन से अदा किए। लेकिन जब कागजों की जांच कराई तो वह सभी फर्जी निकले। इसके बाद फोन करने वालों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर युवक ने शिकायत की। पीड़ित का कहना है कि उसने पैसे भी अपने रिश्तेदारों से उधार लिए थे। थाना प्रभारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Exit mobile version