वायुसेना ने दिखाया करतब, आसमान से गिराई नाव; ये अभ्यास देखकर कांप जाएगा दुश्मन
नई दिल्ली। आसमान से लेकर समुद्र और धरती तक अपनी मारक क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना, नेवी और थल सेना समय-समय संयुक्त अभ्यास करती रहती हैं। इसी तरह की अभ्यास का एक वीडियो वायुसेना ने शेयर किया है जिसे देख दुश्मन कांप जाएगा। वायुसेना के भारी भरकम विमान सी-17 ने आसमान से नेवी की एक नाव को सुरक्षित तरीके से गहरे समुद्र में उतार दिया।
भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक साथ काम किया जाए तो असीमित संभावनाएं हैं। इसने लिखा, “एक साथ किए गए एक उल्लेखनीय अभ्यास में, आईएएफ सी-17 ने भारतीय नौसेना की एक कठोर पतवार वाली इन्फ्लेटेबल नाव को गहरे समुद्र में गिरा दिया। एक साथ असीमित संभावनाएं।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि वायुसेना के सी-17 विमान से पैराशूट लगी नाव नीचे गिरती है। वीडियो के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि समुद्र में उतरी उस नाव पर भारतीय सेनाओं के जवान सवार हैं वहां ऊपर से वायुसेना का सी-17 विमान गुजरता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि दो दिन पहले भारतीय थल सेना ने भी एक ऐसा हैरतअंगेज कर देने वाला वीडियो शेयर किया था। वीडियो में भारतीय थल सेना के जवान वायुसेना के विमान में बैठे हैं। इसके बाद वे अपने एक-एक कर रस्सी के सहारे अपने साथ खूंखार प्रशिक्षित कुत्तों को लेकर नीचे उतरते हैं। ये अभ्यास दिन और रात दोनों में किया गया था। थल सेना की पश्चिमी कमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्पेशल फोर्सेज ने किसी भी धरती आधारित खतरे को बेअसर करने के लिए भारतीय वायुसेना के साथ संयुक्त ट्रेनिंग में विशेष हेलिबोर्न ऑपरेशन को अंजाम दिया।