मरीजों को मिलेगी घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा

एम्स ऋषिकेश और देवभूमि समिति देहरादून के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने को करार

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश अब मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए एम्स ऋषिकेश और देवभूमि समिति देहरादून के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए करार हुआ है। अब ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को एम्स में भर्ती होने के बजाय घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मिल सकेगी। एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड तथा समीपवर्ती राज्यों का सबसे बड़ा हायर सेंटर है। यहां गंभीरतम बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कई बार महज ऑक्सीजन की कमी से ग्रसित मरीजों को भी एम्स में भर्ती किए जाने से अन्य गंभीर मरीजों को बेड नहीं मिल पाता है। महज ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को अन्य तरह के उपचार की आवश्यकता नहीं होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उनके घर पर ही सुलभ कराने के लिए यह अनुबंध किया गया है। देवभूमि समिति को एम्स की ओर से इस तरह के मरीजों के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं। इससे एम्स में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी आएगी और गंभीर बीमारी वाले मरीजों को बेड उपलब्ध हो सकेंगे। ऑक्सीजन संबंधी जरूरतमंद वाले मरीज इस सुविधा को घर बैठे निशुल्क प्राप्त करने के लिए देवभूमि समिति, 69 वाणी विहार, अधोईवाला, देहरादून से दूरभाष नंबर 09149133650, 08954287276 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version