अज्ञात वाहन की टक्कर से कर्मचारी की मौत
रुड़की। हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर दाबकी मोड़ के पास फैक्ट्री कर्मचारी की मोपेड को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। इससे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक कर्मचारी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। परिजनों के लक्सर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मंगलौर कोतवाली के गांव थीथकी निवासी ललित कुमार (45) पुत्र कृष्णपाल लक्सर के गंगनौली के पास लगी एक निजी इस्पात फैक्ट्री में काम करता था। वह गंगनौली गांव में ही अपने एक रिश्तेदार के पास रह रहा था। सोमवार सुबह वह गंगनौली से अपनी मोपेड लेकर ड्यूटी करने के लिए फैक्ट्री जा रहा था। हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर दाबकी मोड़ से पहले अज्ञात वाहन ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। टक्कर से जहां ललित की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी मोपेड भी क्षतिग्रस्त हो गई। सडक़ से होकर गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटन की सूचना दी। सूचना पर एसआई मनोज कुमार ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। इसके बाद उसके परिजनों को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर थीथकी के साथ ही गंगनौली से भी परिजन मौके पर पहुंच गए। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद यदि परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।