अज्ञात कारणों के चलते युवती ने फांसी लगाकर दी जान

हल्द्वानी। लालकुँआ कोतवाली क्षेत्र के वर्मा कॉलोनी निवासी एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को लालकुँआ क्षेत्र के घोड़ानाला वर्मा कॉलोनी निवासी लक्ष्मी (19 वर्ष ) पुत्री हितेश्वर वर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। युवती शव फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। युवती द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।