
रुड़की। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मंगलवार को मुड़ियाकी निवासी एक महिला घर से खेत पर जाने के लिए निकली थी। जैसे ही वह हाईवे पर आई सड़क पार करने का प्रयास करने लगी। लगातार सड़क पर तेज रफ्तार वाहन गुजरते रहे। महिला सड़क किनारे खड़ी प्रतीक्षा करती रही। महिला ने सड़क क्रॉस करने का प्रयास किया तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने महिला की शिनाख्त प्रमिला 55 पत्नी राजू निवासी गांव मुड़ियाकी के रूप में की और परिजनों को भी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर मंगलौर राजीव रौथाण ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
