
अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। कांग्रेस का कहना है कि यह योजना देश की सेना की पेशेवर क्षमता, युवाओं के भविष्य और सैनिक परिवारों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राम रत्न नेगी ने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को केवल चार वर्षों के लिए सेना में रखा जाना न तो देश की सुरक्षा के हित में है और न ही युवाओं के भविष्य के लिए सुरक्षित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सेना जैसी अनुशासित और अनुभवी संस्था में अस्थायी व्यवस्था लागू करने से उसकी कार्यक्षमता और अनुभव कमजोर होगा। कर्नल नेगी ने यह भी कहा कि इस योजना में न पेंशन की कोई व्यवस्था है और न ही दीर्घकालिक सामाजिक सुरक्षा, जिससे चार वर्ष सेवा देने के बाद युवा बेरोज़गारी और अनिश्चित भविष्य का सामना करने को मजबूर होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि सरकार को सेना में स्थायी भर्ती व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए था, लेकिन इसके विपरीत ठेके जैसी प्रणाली लागू कर दी गई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जवानों में, बल्कि उनके परिवारों में भी असंतोष और चिंता का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी की स्पष्ट मांग है कि अग्निवीर योजना को तत्काल वापस लिया जाए, सेना में स्थायी भर्ती व्यवस्था बहाल की जाए और जवानों को पेंशन, सामाजिक सुरक्षा तथा सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित किया जाए। जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि जब तक यह योजना वापस नहीं ली जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी युवाओं और सैनिकों के हित में आवाज़ उठाती रहेगी और सभी लोकतांत्रिक मंचों पर इसका विरोध जारी रखेगी। बैठक में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, सुरेंद्र लाल टम्टा, महेंद्र सिंह मनराल, केशव दत्त पाण्डेय, राजेंद्र कुमार, पीतांबर पाण्डेय, प्रकाश जोशी, पूरन रौतेला, नारायण दत्त पांडे, आनंद सिंह बिष्ट, गोपाल चौहान, गोविन्द बाल्टीयाल, गोविन्द मेहरा, परितोष जोशी, तारा तिवारी और मनोज बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


