अग्निपथ योजना के विरोध में उतरी भाकियू
विकासनगर। भारतीय किसान यूनियन की बैठक में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर कड़ा विरोध जताया गया। यूनियन ने इस योजना के विरोध जल्द आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। विकासनगर स्थित यूनियन के जिला कार्यालय में गुरुवार को संपन्न हुई बैठक में जिला संरक्षक जगवीर शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल की सेवा के बाद वापस लौटने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। जो युवा लंबे समय से सेना भर्ती की तैयारियों में जुटे हैं वो खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्रविंद्र चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना लागू होने के बाद फौज के अनुशासन पर बुरा असर पड़ेगा। साथ नियमित सैनिकों का मनोबल भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में दस साल की सेवा अनिवार्य की जानी चाहिए। इसके साथ ही अग्निवीरों को पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जानी जरूरी हैं। प्रदेश प्रवक्ता केके गौतम ने कहा कि सेना में अधिकांश किसानों के बच्चे भर्ती होते हैं। सरकार किसान आंदोलन का बदला उनके बच्चों के भविष्य से ले रही है। इस दौरान राहुल शर्मा, अमर सिंह, भूरा, एके सिंह, अब्दुल कादिर, शावेज खान, उस्मान खान, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।