
अल्मोड़ा। विकास भवन परिसर में गुरुवार को फायर स्टेशन अल्मोड़ा की ओर से अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों को आग से बचाव, सुरक्षित निकासी और अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। प्रभारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा के नेतृत्व में पहुंची अग्निशमन टीम ने विकास भवन में स्थापित अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण करते हुए उनकी कार्यक्षमता परखी। इस दौरान उपस्थित स्टाफ को आग के विभिन्न प्रकारों, आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित बाहर निकलने की प्रक्रिया और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के बारे में विस्तार से बताया गया। अग्निशमन टीम ने डेमो के माध्यम से उपकरणों के सही संचालन की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया और आग लगने के प्रमुख कारणों के साथ बचाव के उपायों की भी जानकारी दी। कर्मचारियों को यह भी प्रेरित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

