राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में कोसी पुनर्जनन एवं जल संरक्षण पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में कोसी पुनर्जनन एवं जल संरक्षण पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताएं जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित हुई। कनिष्ठ वर्ग में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंजलि बिष्ट प्रथम, कृष्णा भट्ट द्वितीय व कमल भट्ट तृतीय रहे। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अमन कुमार प्रथम, ममता आर्या द्वितीय, व पूजा नेगी तृतीय रहे। जल संरक्षण एवं संवर्धन व कोसी पुनर्जनन विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सुहानी बिष्ट प्रथम, कंचन भट्ट द्वितीय व मीनाक्षी भट्ट तृतीय रहे। इसी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अंजलि बिष्ट, कृष्णा भट्ट व कमल भट्ट क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में गौरव नेगी प्रथम तथा मनोज तिवारी द्वितीय रहे। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू एवं सुनीता बोरा ने निर्णायक का कार्य किया। प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडे के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्यक्रम संपादित किए गए एवं डॉ कपिल नयाल ने कार्यक्रम संयोजक का कार्य किया।