अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं ने ईई को घेरा

विकासनगर। पछुवादून में इन दिनों हो रही पांच से छह घंटे की अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। कहा कि गर्मी और उमस से परेशान होने के साथ ही ग्रामीण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि विकासनगर, हरबर्टपुर मुख्य बाजार में अक्सर दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है। जबकि, आवासीय बस्तियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से छह घंटे की कटौती की जाती है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है। गर्मी से परेशानी झेलने के साथ ही नललूप बंद हो जाते हैं, जिससे खेतों को समय पर पानी भी नहीं मिल पाता है। गर्मियों में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ क्षेत्रीय जनता और कई सामाजिक, राजनैतिक संगठन आंदोलन कर चुके हैं। बावजूद इसके ऊर्जा निगम की कार्रवाई में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली कटौती से पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो जाती है, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों पीने का पानी भी नहीं मिलता है। आप कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम से अघोषित कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। घेराव करने वालों में प्रवीन बंसल, हर्ष गुप्ता, शाहीना परवीन, नवनीत, मौ. रहमान, सलीम, रोहित कश्यप, मनोज चौधरी, मोहित कश्यप, विद्या देवी, राहुल भट्ट आदि शामिल रहे। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि ढकरानी पावर हाउस में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति अक्सर बाधित होती है। बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने की कोशिश की जा रही है।