अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने दिया धरना

रुद्रपुर। अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पावर हाऊस में धरना दे दिया। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने आरोप लगाया पूरे जिले में सिर्फ किच्छा विधानसभा में ही बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
पिछले कई दिनों से ऊर्जा विभाग द्वारा नगर में घंटों बिजली कटौती की जा रही है। जिससे व्यापारी और स्थानीय नागरिक परेशान हैं। शनिवार देर साढ़े सात बजे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली चली गई। जब दो घंटे तब बिजली की सप्लाई चालू नहीं की गई तब व्यापारी एवं स्थानीय नागरिकों के सब्र का बांध टूट गया। लोगों ने दर्जनों की संख्या में पावर हाऊस पहुंच कर ऊर्जा निगम के खिलाफ धरना दे दिया। व्यापारी नेता गुलशन सिंधी ने आरोप लगाया ऊर्जा निगम द्वारा गुमराह किया जा रहा है देहरादून से सभी जगह बिजली कटौती की जा रही है। पूरे जिले में केवल किच्छा क्षेत्र की बिजली ही काटी जा रही है। जिसके कारण बढ़ती गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रात करीब दस बजे बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि बिजली कटौती को बंद नहीं किया गया तब वह बिजली विभाग के खिलाफ बाजार बंद कर अपना रोष व्यक्त करेंगे। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, राम अवतार अग्रवाल, नरेन्द्र कन्नौडिया, मनोज कामरा, प्रदीप नारंग, मट्टू सक्सेना रहे।