13/05/2024
एजेंसियों पर गैस चोरी करने का लगाया आरोप
हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल ने सोमवार को जिलापूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह से एलपीजी सिलेंडर से गैस की रिफिलिंग कर गैस चोरी को रोकने की मांग की है। साथ ही, हरिद्वार की जनता और व्यापारियों से एलपीजी गैस सिलेंडर को तोल कर लेने की अपील की है। व्यापार मंडल का आरोप है की घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों से बड़ी मात्रा में रिफिलिंग कर गैस की चोरी की जाती है। महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया की व्यापार मंडल ने डीएसओ से हॉकर्स के सिलेंडरों की नियमित रूप से जांच करने की मांग की है।