अगस्त्यमुनि में 11 से 14 अप्रैल तक लगेगा बैसाखी मेला

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। क्षेत्र में 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले बैसाखी मेले के आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि यह मेला श्री अगस्त्य मंदिर समिति के सहयोग से लगेगा। मंदिर‌ समिति के अधीन नाकोट, धान्यूं, बनियाड़ी, सौड़ी और चाका गदनूं की पंचगाई की जनता विशेष सहयोग प्रदान करेगी। मंगलवार को बैसाखी मेला आयोजन समिति की बैठक नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, हर्षवर्धन बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेश बेंजवाल, पं योगेश बेंजवाल, कुंवरलाल आर्य, रमेश आर्य, दिगंबर गोसाई, बलदीप कंडारी की मौजदूगी में हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने मेले की सफलता को लेकर अपने विचार रखे। मेला कमेटी के‌ सचिव राजेश बेंजवाल ने कहा कि मेला का उद्घाटन 11 अप्रैल को जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!