अगस्त्यमुनि को 28 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। अगस्त्यमुनि खेल में आयोजित कार्यक्रम में केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास किया गया। केदारनाथ विधानसभा के लिए 24. 22 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश की उन्नति, प्रगति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो आपदा आई, उसमें प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के साथ त्वरित राहत और बचाव कार्य करते हुए 15 हजार यात्रियों व स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया। केदारनाथ आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जिसमें चारधाम यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, कांवड़ यात्रा बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को शीतकालीन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसमें केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर, ऊखीमठ बदरीनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर, जोशीमठ, यमुनोत्री का खरसाली और गंगोत्री का शीतकालीन स्थल मुखवा में श्रद्धालु दर्शन करें। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का लोकार्पण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, भारत भूषण भट्ट, बीना राणा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version