ऊखीमठ में नहीं हो पाई अलाव की व्यवस्था शुरू

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। एक ओर जहां लगातार ठंड बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर नगर में अभी तक अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है। कड़ाके की ठंड में स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का कार्यकाल पूरा होने के बाद नगर में लगातार अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं। पिछले पांच सालों में प्रत्येक वर्ष अलाव की व्यवस्था होती थी, लेकिन इस वर्ष नहीं ही पाई है। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक स्थल चोपता जाने वाले पर्यटक ऊखीमठ पहुँचते हैं लेकिन सुबह सांय हो रही ठंड से श्रद्धालु और पर्यटकों को परेशानियां हो रही हैं। ठंड के अधिक होने के कारण कई लोगों के प्रात: कालीन टहलने के समय पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गां और बच्चों को हो रही है। हालात हैं कि शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है और तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। गांधीनगर वार्ड की निवर्तमान सभासद पूजा देवी ने बताया कि नगर में भी विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया जाता था लेकिन इस वर्ष अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अलावा की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है।