अगस्त्यमुनि-डडोली-बसुकेदार मोटर मार्ग नहीं खुला तो होगा आंदोलन

रुद्रप्रयाग। बीते 14 अगस्त से बंद पड़ा अगस्त्यमुनि-डडोली-बसुकेदार मोटर मार्ग से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 80 ग्राम पंचायतों के लोगों को मोटर मार्ग बंद होने से दिक्कतें हो रही है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा यदि जल्द मोटर मार्ग नहीं खोला गया तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बीती 14 अगस्त को भारी बारिश के चलते जनपद में कई मोटर मार्ग बंद हुए। हालांकि कई मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि कई बंद हैं। इन्हीं में अगस्त्यमुनि-डडोली-बसुकेदार मोटर मार्ग भी है जो जिले की घंगासू बांगर, स्यूर बांगर पट्टी के साथ ही काली पार, फुटगड, बड़मा, पश्चिमी बांगर आदि पट्टी के गांव को जोड़ता है किंतु मोटर मार्ग बंद होने से लोग मुश्किलों में है। कहा कि इन इलाकों में लोग जरूरत की वस्तुओं को लेने के लिए बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं। बताया कि 13 अगस्त रात से हुई भारी बारिश के चलते 14 अगस्त को मंदाकिनी नदी में अधिक जल प्रभाव के कारण अगस्त्यमुनि-गंगानगर में बसुकेदार-गुप्तकाशी व गंगानगर डडोली, जखोली-मयाली मोटर मार्ग बंद हो गए। बसुकेदार तहसील की सभी ग्राम सभाओं का उच्च शिक्षा केंद्र अगस्त्यमुनि है जबकि यहां से लोगों का सम्पर्क कटा है। वहीं ऊखीमठ व जखोली तहसील की भी कई ग्राम सभाओं का संपर्क शैक्षिक व व्यापारिक केंद्र अगस्त्यमुनि से बाधित हो गया है। कहा कि यदि शीघ्र मोटर मार्ग पर आवाजाही शुरू नहीं कराई गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। जनता के साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन में पूरा समर्थन करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!