
आयोग द्वारा दिनांक 28.11.2020 को पदनाम-सहायक लेखाकार गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर) पदकोड-135 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल-8327 अभ्यर्थी है। आयोग के डेटा के अनुरूप इनमें से लगभग 6000 हजार अभ्यर्थियों द्वारा अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिये गये है। परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में आवेदन संख्या की कठिनाई कुछ अभ्यर्थियों को आयी थी इसके उपरांत आयोग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी की Email id पर एक लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है जिस पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सीधे साउनलोड / प्रिंट कर सकता है यह लिंक निम्नानुसार है-
https://uksssconline.in/Public/DownloadHallTicket.aspx
इसके उपरात भी यदि कोई कठिनाई अभ्यर्थियों को आ रही है तो ये प्रवेश पत्र के संबंध में ईमेल [email protected] पर अपना ईमेल समय से भेज दें इसके साथ ही अभ्यर्थी टोल फ्री नं०-9520991174, 9520991172 पर भी सहयोग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
कृपया तदनुसार सहयोग लेकर अथवा लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड पिट कर लें एवं निर्धारित समय पर ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।
इस संवाद को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://uksssc-samvad.com/assets/info_files/info_2020112512124210.pdf