अधिवक्ताओं के दो चैंबर्स में आग लगी, लाखों की क्षति
काशीपुर(आरएनएस)। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के दो चैंबर्स में अचानक आग लग गई। आग लगने से दोनों चैंबर में रखे लैपटॉप, प्रिंटर, इनवर्टर, फर्नीचर व जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। तहसील परिसर में शनिवार सुबह आठ बजे ग्राम बैतवाला निवासी उस्मान मालिक एड व सूरज कुमार के चैंबर्स से धुंआ उठता दिखा। देखते ही देखते दोनों चेंबर्स में आग भड़क उठी। सूचना पर दोनों अधिवक्ता व साथी अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने से उस्मान मालिक के चैंबर में रखा लैपटॉप, प्रिंटर, इनवर्टर, चार सीलिंग फैन, टेबल, कुर्सियां और जरूरी दस्तावेज जल गए। एड सूरज कुमार के चैंबर में भी लैपटॉप, प्रिंटर, इनवर्टर, फर्नीचर समेत लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका है।