अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित

रुद्रपुर(आरएनएस)। कमिश्नर के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने अपनी हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित कर दी है। अधिवक्ता जीवन जोशी ने बताया कि सभी लोग काम पर लौट आये है। अधिवक्ता और दस्तावेज लेखक बीती 24 फरवरी से अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 व यूसीसी कानून लागू होने के पश्चात् अनिवार्य विवाह पंजीकरण व वसीयत पंजीकरण व प्रस्तावित पेपरलेस बैनामा रजि० के कार्य में अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक को बाहर किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे थे। मंगलवार को अधिवक्ता और दस्तावेज लेखको ने 10 दिन के लिए कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया। अधिवक्ता जीवन जोशी ने बताया कि बीते सोमवार अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों की हल्द्वानी में कमिश्नर से वार्ता के बाद फिलहाल 10 दिन के लिए हड़ताल को समाप्त किया गया। इस दौरान शकील अहमद, श्याम सुन्दर तिवारी, प्रगट सिंह, इमरान मलिक, रुखसाना मलिक, अरविन्द कुमार शर्मा, नमित जोशी, जीशान अली मंसूरी, महेश सागर, सुखवीर सिंह, अतुल अरोरा, राहुल आर्य, हरिशंकर जोशी आदि मौजूद रहे।