अधिवक्ता से फोन लूटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। नगर कोतवाली पुलिस ने गाजियाबाद के अधिवक्ता से हुई लूट की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने स्कूटी पर सवार होकर अधिवक्ता को होटल दिखाने के बहाने जंगल की ओर ले जाकर उनका फोन लूट लिया था। घटना 29 अगस्त की है। गाजियाबाद, मुरादनगर निवासी प्रशांत त्यागी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर दी कि 29 अगस्त को वह किसी काम से हरिद्वार आए थे। स्कूटी सवार दो युवकों से उन्होंने होटल का पता पूछता। इस पर दोनों उन्हें होटल तक छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गए। दोनों उन्हें जंगल की ओर ले गए और धमकाकर उनका फोन लूट लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने टीम गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस से आरोपियों की तलाश शुरू की और 30 अगस्त को लालकोठी रोड पर दबिश देकर उन्हें लूट के मोबाइल सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर लोधी पुत्र जयराम लोधी निवासी हरिपुर कला, देहरादून, विजय देवली पुत्र स्व. जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी हरिपुर कला, देहरादून के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मोबाइल बरामद कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।