22/07/2024
अधिवक्ता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। रुड़की कोतवाली को इमलीखेड़ा धर्मपुर कलियर निवासी नीतू ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने कुछ साल पूर्व कान्हापुर में एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट पर वह करीब तीन माह पूर्व निर्माण कार्य करा रही थी। आरोप है कि अधिवक्ता संजीव वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से काम रुकवा दिया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। आरोप है कि प्लॉट पर कब्जा होने के विरोध में पति सुधीर कुमार के साथ भी फोन पर अभद्रता कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि संजीव वर्मा निवासी रुड़की, योगेश निवासी शिव गंगा कॉलोनी रुड़की, संजीव गुलाटी निवासी आवास विकास कोतवाली गंगनहर और रूबी निवासी रुड़की के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।