अधिवक्ता की पत्नी से मारपीट और लूट में वाद दायर

हरिद्वार(आरएनएस)। घर में घुसकर अधिवक्ता की पत्नी के साथ मारपीट और नगदी लूटने के मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत 10 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है। आरोप है कि मकान मालिक ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर वारदात को अंजाम दिया।अपर रोड निवासी अधिवक्ता ने कोर्ट में दी शिकायत में बताया कि उसने ज्ञानलोक कॉलोनी कनखल निवासी सौरभ सिंघल के मकान में किराए पर रहने के लिए एग्रीमेंट किया था। आरोप लगाया कि मकान मालिक एग्रीमेंट की अवधि से पहले ही मकान खाली करने का दबाव बनाने लगा था। इस पर शिकायतकर्ता ने सिविल कोर्ट से स्टे ले लिया था।


Exit mobile version