अधिवक्ता का बैग ले उड़े बाइक सवार बदमाश

रुडक़ी।  बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता का बैग चोरी कर लिया। बैग में कपड़े और जरूरी कागजात के अलावा अन्य सामान था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गंगनहर कोतवाली को निरंजनपुर निवासी लक्सर एडवोकेट संजय कुमार सैनी ने तहरीर देकर बताया कि 14 सितंबर को ट्रेन से रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। शौचालय जाने के लिए बैग बाहर रखा था। तभी बाइक सवार बदमाश बैग उठाकर वहां से फरार हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बैग चोरी के मामले में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। जबकि कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया हैं।

error: Share this page as it is...!!!!