अधिकारी-कर्मचारियों को दी आरटीआई एक्ट की जानकारी

नई टिहरी(आरएनएस)।   प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने सोमवार को घनसाली और बालगंगा तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को आरटीआई एक्ट की जानकारी दी। आयुक्त ने आपदा प्रभावित तिनगढ़ गांव के विस्थापन के लिए शीघ्र स्थल चयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बूढ़ाकेदार मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। घनसाली पहुंचे मुख्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का निरीक्षण कर आरटीआई से संबंधित रिकार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने ईई को समय पर सूचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तहसील मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आरटीआई एक्ट की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। भ्रमण के दौरान बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सूचना आयुक्त का स्वागत किया। मौके पर तहसीलदार घनसाली हरीशचंद्र जोशी, तहसीलदार बालगंगा बीरम सिंह पंवार, ईई लोनिवि डीसी नौटियाल, बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, धीरेंद्र नौटियाल, जयप्रकाश राणा, मुकेश नाथ आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version