एडम्स परिसर में बिना अनुमति के झूला संचालन की एसडीएम ने मांगी जांच रिपोर्ट

अल्मोड़ा। उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा को पत्र लिखकर एडम्स परिसर में दिनांक 19 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य बिना अनुमति के संचालित झूलों की विस्तृत जांच करने की बात कही है। पत्र में कहा गया है कि कतिपय लोगों द्वारा एडम्स बालिका इण्टर कालेज परिसर में दिनांक 19 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य बिना अनुमति के झूलों का संचालन किया जा रहा था। उपरोक्त प्रकरण में दिनांक 19 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य एडम्स बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा में अनाधिकृत रूप से संचालित झूलों के सम्बन्ध में जांच कर विस्तृत जांच आख्या 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं। विदित हो कि एडम्स परिसर में बिना अनुमति के झूले संचालित किये जा रहे थे जिसका संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने विगत दिवस एडम्स परिसर में झूलों के संचालन पर रोक लगा दी थी‌। विगत सायं ही झूलों के संचालन की अनुमति झूलों स्वामी द्वारा ली गई। जिन्हें रात्रि 9 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति मिली है। विदित हो कि एडम्स परिसर में बिना अनुमति के झूले संचालित हो रहे थे जिनकी अनुमति मंगलवार 26 सितम्बर को ली गई जबकि मेला 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित किया गया था।