अदालीखाल पेयजल पंपिंग योजना से 24 ग्रामसभा वासियों को मिलेगा लाभ

पौड़ी। लैंसडोन विधानसभा के अदालीखाल ग्राम समूह पेयजल पंपिंग योजना का विधायक दिलीप रावत ने भूमिपूजन किया। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा जल जीवन मिशन से योजना को तैयार किया जाएगा। पंपिंग योजना को देवलगढ़ नदी से जोड़कर क्षेत्रवासियों को पेयजल मुहैया कराया जाएगा। विधिवत मंत्रोच्चार के बाद पंपिंग पेयजल योजना का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीप रावत ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्प हैं। कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। कहा कि क्षेत्र के करीब 24 ग्राम सभाओं के हजारों लोगों को इस योजना से लाभांवित किया जाएगा। बताया कि योजना निर्माण के लिए करीब 814.26 लाख स्वीकृत कराये गये हैं। कहा कि इस योजना के शीघ्र निर्माण के लिए कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, महामंत्री शशि कुमार ध्यानी, महामंत्री सुनील चौहान, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, मुन्नी ध्यानी, सत्यपाल सिंह रावत, एमडी रावत, अनिल मधवाल, दीपक कंडारी, दीनदयाल कंडारी, दीनू चतुर्वेदी, मनीष पटवाल, राजेसिंह, पदमेंद्र सिंह, रुद्रा उनियाल, ग्राम प्रधान पतगांव नरेंद्र मनराल, ग्राम प्रधान देवलाड भारती देवी, पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता आशीष मिश्रा, सहायक अभियंता रमाकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।