एकॉम कंपनी ने दिए पीएचसी देलचौरी को स्वास्थ्य उपकरण

श्रीनगर गढ़वाल। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलचौरी में समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स की पहल पर एकॉम कंपनी ने सीएसआर फंड से चैनल पार्टनर संस्था के माध्यम से कई उपकरण व अन्य सामग्री दी गई। जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताते हुए कंपनी प्रबंधन की सराहना की। स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने कहा कि एकॉम कंपनी ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक रेफ्रीजरेटर(टीके रखने के लिए), एक पल्स ऑक्सीमीटर, एक टचलेश सेनेटाइजर मशीन, एक थर्मल स्कैनर, स्वच्छ पानी के लिए एक आरओ, पानी की व्यवस्था के लिए वॉटर टैंक व मरीजों के बैठने के लिए 10 कुर्सियां दी। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ से अंजू देवी, राजेश कुमार, नवीन कुमार, स्टॉप टीयर्स संस्था के अजय रावत और कैलाश भट्ट आदि मौजूद रहे। स्टॉप टीयर्स संस्था के प्रमोद बमराड़ा व क्षेत्रीय जनता की ओर से एकॉम कंपनी का धन्यवाद दिया गया।