ग्राम प्रधानों ने दो साल का कार्यकाल बढ़ाने की उठाई मांग

पौड़ी(आरएनएस)।  ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने सोमवार को एक राज्य एक चुनाव की मांग के साथ ही पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की पुरजोर मांग की है। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। साथ ही हिदायत भी दी कि यदि मांगों पर कदम नहीं उठता तो वह जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में एडीएम के माध्यम से सीएम को भी ज्ञापन भेजा गया। पौड़ी में सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लाकों में ग्राम प्रधान जुटे। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसके बाद एडीएम पौड़ृी ईला गिरी के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक भी जिला सभागार में हुई। जिसमें आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version