बिना अनुमति नहीं होगा कोई राजनीतिक कार्यक्रम
काशीपुर(आरएनएस)। निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अमृता शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और राजनैतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इसमें एसडीएम ने राजनीतिक पार्टी के नेताओं से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम ने नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अदेय प्रमाण पत्र के लिए काउंटर बनाने और उसमें कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम ने बाजपुर सीओ को तीन उड़न दस्ता टीमों का गठन करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम अमृता शर्मा ने कहा कि यदि किसी को किसी व्यक्ति से कोई शिकायत व समस्या है तो वह उसकी अधिकारियों से शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने विभिन्न पार्टी के नेताओं का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने और बिना अनुमति के कोई भी राजनैतिक कार्यक्रम न करने की बात कही। बैठक में सीओ विभव सैनी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सीओ चकबंदी प्रदीप गर्ग, बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट, ईओ मनोज दास, ईओ गीता चौधरी, कैलाश शर्मा, बिट्टू चौहान, राजेन्द्र बेदी, सूरज सागर, निसार अहमद, अकरम पठान, सुशील वर्मा, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।