एकाउंटेंट पर 30 लाख रुपए गबन का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। एक एकेडमी के प्रधानाचार्य ने एकाउंटेंट पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पर केस दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित ओंकार ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य जेएस जॉनसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एकेडमी में विकास पुत्र बलवंत सिंह निवासी जैतपुर घोसी एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। ऑडिट के दौरान फीस रकम में गड़बड़ी पाई गई। आरोपी के फीस के पैसे यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में जमा कराना पाया गया है। जिसका विद्यालय के रिकॉर्ड में कोई उल्लेख नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!