एबीवीपी ने की नीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाल में हुई नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। मंगलवार को संगठन की ओर से डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन कर एनटीए के महानिदेशक को ज्ञापन भी भेजा गया। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगे हैं। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि परीक्षा में कुछ छात्रों को अधिक ग्रेस अंक देकर उनको आल इंडिया वन रैंक दी गई है। संगठन ने पेपर लीक की घटनाएं और एक ही परीक्षा केंद्र से कई छात्रों को उच्चतम रैंक प्राप्त होना को संदेहास्पद बताकर जांच की मांग उठायी है। ज्ञापन देने वालों में प्रांत मीडिया संयोजक यशवंत पंवार, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, डीएवी छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार, एसजीआरआर छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी, सोशल मीडिया संयोजन हनी सिसोदिया, रॉबिन तोमर, डीएवी छात्रसंघ सहसचिव चंद्रशेखर, नवदीप राणा, गोविंद रावत, आकाश, रितिक, देवेंद्र दानु, साहिल, परम गिल उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version