अभाविप ने लगाया कुविवि के मूल्यांकन पर अनियमितता का आरोप

शून्य अंक वाले उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन करने की मांग

बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा हाल में घोषित किए गए परिणामों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। नाराज छात्रों ने प्राचार्य के माध्मय से कुविवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। जिसमें शून्य अंक वाले उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। परिषद से जुड़े कार्यकर्ता सोमवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल को कुलपति कुविवि नैनीताल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व बीए एवं बीएससी पंचम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें की अधिकांश छात्र छात्राओं के मूल्यांकन में विभिन्न त्रुटियां पाई गई हैं। कुछ विषयों में शून्य, एक, दो अंक दिए गए हैं। इसके अलावा परीक्षाफल घोषित होने के बावजूद भी अभी तक वेबसाइट में नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की संवेदनहीनता बताया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में किसी विषय में शून्य अंक हैं उनकी उत्तर पुस्तिका का दोबार मूल्यांकन किया जाए। इसके अलावा स्नातक स्तर पर चल रहे वार्षिक पद्धति के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के परीक्षाओं के संबंध में विश्वविद्यालय जल्द निर्णय ले। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जबसे महाविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आया है तबसे कुविवि सौतेला व्यवहार कर रहा है। परिषद ने पांच दिन के भीतर समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी, राजेंद्र दानू ,भूपेंद्र दानू ,दीप्ति धौनी,आशीष कुमार, हरेंद्र दानू, भाष्कर पाठक, रोहित, दीपक टाकुली, मनोज सिंह, अभिषेक धामी मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!