एबीवीपी ने की विस भर्तियों की निष्पक्ष जांच की मांग

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विस की भर्तियों की जांच की मांग की। साथ ही यूकेएसएसएससी की भर्तियों की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की भी पैरवी की। परिषद ने मांगों को लेकर गुरुवार को डीएवी कालेज चौक पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान प्रांत मंत्री काजल थापा ने कहा कि जो युवा मेहनत कर रहे हैं वो परेशान हैं और पैसे व रसूख वाले नौकरियां खरीद रहे हैं। इससे राज्य का मेहनती युवा वर्ग लगातार निराश होता जा रहा है। ये रुकना चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि यूकेएसएसएससी और विस की भर्तियों में लगातार भ्रष्टाचार और घोटाले की शिकायतें पाई जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन मामलों की निष्पक्ष जांच व कठोर कार्रवाई की मांग करता है। प्रदर्शन में विभाग सयोंजक अनिता रांगड़, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विभाग सह सयोंजक विशाल सिंह, विभाग सह छात्रा प्रमुख मनोरमा रावत, जिला संयोजक चन्दन नेगी, किरन कठायत, नगर विस्तारक कंचन पंवार, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, चैतन्या चौहान, अदिति पाल, नवदीप राणा, अमन नेगी, अमन जोशी, अर्जुन नेगी, स्वर्णिम, पीयूष, सौरभ सिंह, करन नेगी और दक्ष शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version