एबीवीपी ने डीएवी प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को डीएवी कालेज में जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य कक्ष में ताला लगा दिया। उन्होंने हिंदी विभाग में धांधली की जांच और नकल कराती पकड़ी गई अध्यापिता पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। दयाल बिष्ट ने कहा कि 23 सितम्बर को परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिंदी विभाग में चल रहे धांधली को खुलासा किया था। सबूत देने के बावजूद अब तक आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। जिला सहसयोंजक किरन कठायत ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई हो। उन्होनें सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट भी जल्द जारी करने की मांग की। तालांबदी में महानगर मंत्री करन घाघट, राहुल चौहान, गौरव तोमर,सागर तोमर, नगर मंत्री अमन जोशी, महानगर सहमंत्री नवदीप राणा, नागेंद्र बिष्ट,यशप्रताप बिष्ट, करन नेगी, दक्ष शर्मा, कंचन पंवार और अरमान डोभाल आदि उपस्थित रहे।