एबीवीपी का तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार के  खिलाफ लैंसडौन चौक पर प्रदर्शन किया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने वहां लावण्या आत्महत्या मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे परिषद के पदाधिकारियों की अनुचित रूप से गिरफ्तारी का विरोध किया। प्रदेश सह-मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने प्रकरण की जांच को दबाने का प्रयास किया है और साथ ही जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया। जिला सह-संयोजक किरन ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई की मांग करती है व तमिलनाडु सरकार को सीबीआई जांच का पूर्ण सहयोग करने की मांग करती है। इस दौरान विभाग सह-संयोजक विशाल सिंह, जिला संयोजक चंदन नेगी, प्रांत कार्यालय मंत्री मनीष राय, कार्तिक तोमर, दयाल बिष्ट, अर्जुन नेगी, समृद्धि, पार्थ जुयाल, करन घाघट, कुलदीप पंवार और अमन जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!