एबीवीपी का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 25 को होगा शुरू, योगगुरू बाबा रामदेव भी करेंगे शिरकत

जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर को जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। इस अधिवेशन के लिए एबीवीपी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें देशभर से करीब 2 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। साथ ही अधिवेशन के शुभारंभ समारोह में योगगुरू बाबा रामदेव आएंगे। राष्ट्रीय एकात्मता के भाव में आयोजित यह अधिवेशन भारत को समर्थ, सशक्त व समृद्ध बनाने के संकल्प की परिकल्पना के साथ होगा। इस अधिवेशन में संपूर्ण भारत का वास्तविक लघु दर्शन कराया जाएगा। अधिवेशन के संबंध में पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें एबीवीपी के अर्जुन तिवाड़ी, राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता में अधिवेशन के लिए स्वागत समिति की घोषणा भी की गई। इसमें जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरमेन ओपी अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि विष्णु चेतानी को सचिव बनाया गया। प्रांत मंत्री शोर्य जैमन ने बताया कि 18 साल बात एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करने का अवसर जयपुर को मिला है। यह विद्यार्थी परिषद का चौथा अधिवेशन हैं, जो प्रदेश में आयोजित हो रहा है। इस अधिवेशन से देशभर के कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा का संचार होगा। इन तीन दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।


शेयर करें