अभाविप अल्मोड़ा द्वारा हरेला पखवाड़ा पर मिशन ऑक्सीजन के तहत लगातार किया जा रहा पौधरोपण

अल्मोड़ा। हरेला पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड प्रान्त ने 16 जुलाई से 26 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया है। जिसके तहत दिनाँक 19 जुलाई को लगातार चौथे दिन महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी ने कहा की अभाविप ने इस वर्ष मिशन ऑक्सीजन के तहत एक सप्ताह का हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसके तहत पूरे प्रांत भर में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। आज हम देखते हैं कि ग्रीष्म काल में जिस प्रकार से जंगलों में आग लगने से प्रतिवर्ष लाखों पेड़ जल रहे हैं, उन पेड़ों की कमी पूरी करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वृहद रूप में पौधरोपण करना चाहिए हमें पौधरोपण करने के उपरांत समय समय पर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री राजन, महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बसन्त बल्लभ भट्ट, नगर मंत्री पंकज बोरा, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल, विवेक तिवारी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा ईकाई के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version