नए कानून के विरोध में अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन, टैक्सी संचालन पूर्ण रूप से रहेगा बंद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा टैक्सी मालिक सेवा समिति के महासचिव नीरज पवार ने बताया कि अल्मोड़ा टैक्सी मालिक सेवा समिति बुधवार 03 जनवरी को केंद्र सरकार की ओर से थोपे गये नए कानून के विरोध में टैक्सियों का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखेगी। कुमाऊं टैक्सी महासंघ के आदेश पर जनपद के अल्मोड़ा टैक्सी मालिक सेवा समिति ने समस्त वाहन मालिक और चालकों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन स्वामी या चालक वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। वाहन नुकसान की उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। इमरजेंसी सेवाओं वाले वाहन को यूनियन के सदस्यों द्वारा जांच करने के पश्चात छोड़ा जाएगा। प्राइवेट वाहन में यदि कोई सवारी भरते हुए पाया गया उसकी गाड़ी के नुकसान की जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version