अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा जनपद का छात्रा सम्मेलन हुआ संपन्न

महिला सशक्तिकरण एवं समाज में छात्राओं की भूमिका आदि विषयों पर हुई चर्चा

 

अल्मोड़ा। आज 29 दिसम्बर क़ो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा जनपद का छात्रा सम्मेलन गरुड़बाज इकाई में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, प्रदेश एस.एफ.डी प्रमुख निर्मल सिंह तड़ागी, नगर छात्रा प्रमुख हेमा बिष्ट, नगर सह मंत्री रवीना आर्या, भगवती ने किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, वर्तमान में सामाजिक जीवन में छात्राओं की भूमिका, विद्यार्थी परिषद का इतिहास आदि विषयों पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा विभाग के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़ ने छात्राओं क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं क़ो उनके रूचि के अनुसार मंच उपलब्ध कराती है, विद्यार्थी परिषद ने प्रवाही समुदाय का स्थायी संगठन बनाकर स्थापित किया है, प्रान्त एस.एफ.डी प्रमुख निर्मल तड़ागी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी पहली प्राथमिकता है, साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिये आह्वाहन किया। जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने इस उपलक्ष्य में कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है, परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता ज्ञान शील एकता के ध्येय मन्त्र को लेकर हर वर्ग के छात्र-छात्रा को संगठन से जोड़ने हेतु कार्य करें। समापन सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतेन्दु कांडपाल ने कहा कि सिर्फ ख़ाना, कमाना, सोना ही जीवन नहीं है कुछ समय देश धर्म एवं राष्ट्र कार्य के लिये भी निकालना चाहिए।