अभीबस डॉट कॉम अब आईआरसीटीसी के ग्राहकों को बस टिकट बुक कराने की सुविधा मुहैया कराएगा

देहरादून। बस टिकट बुक कराने के लिए भारत के तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन मार्केटप्लेस अभीबस डॉट कॉम ने देश के सबसे बड़े टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के साथ साझेदारी की है। इस तरह अभीबस डॉट कॉम ने अपनी सफलता में एक और उपलब्धि जोड़ी है। आइआरसीटीसी पर रोजाना नौ लाख से अधिक टिकटों की बुकिंग होती है और इस सहयोग से आईआरसीटीसी के ग्राहकों के लिए बस टिक बुकिंग विंडो भी खुल जाएगी। इसमें अभीबस देशभर में आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म पर बस टिकट बुक कराने के विकल्प मुहैया कराएगा। अभी बस बस टिकट बुकिंग के मामले में सबसे पुराना प्लेटफॉर्म है और अभी तक इसने अपना ऑनलाइन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम शुरु करने के बाद से करीब 4.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को टिकट बुकिंग की सेवा दी है। कंपनी ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म- अभीबस डॉट कॉम और अपने मोबाइल एप्स को भी लॉन्च किया है। अब इस साझेदारी के साथ आईआरसीटीसी को 100,000 बस पर बस इंवेन्ट्री मिलेगी। साथ ही आइआरसीटीसी के ग्राहकों को बसों में अपनी जरूरत के आधार पर स्लीपर, नॉन स्लीपर, एसी या नॉन एसी टिकटों की बुकिंग का विकल्प उपलब्ध होगा। इस सहयोग से, आईआरसीटीसी की योजना अपने ग्राहकों के लिए टिकट बुकिंग की योजना को आसान करने की है ताकि वेटिंग लिस्ट में टिकट होने की स्थिति में वह आसानी से बसों की उपलबधता को चेक कर अपनी यात्रा पूरी कर सकें और इसके लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर भागना न पड़े। इससे यात्रियों को बुकिंग का शानदार अनुभव मिलेगा।


Exit mobile version