अभिभावकों ने की फीस वृद्धि वापस लेने की मांग

देहरादून(आरएनएस)। ऐन मैरी स्कूल में फीस बढ़ोतरी के मामले पर बुधवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य चौहान की अध्यक्षता में अभिभावकों की आपात बैठक वसंत विहार स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में हुई। जिसमें ये तय किया गया कि अगर स्कूल फीस बढोतरी वापस नहीं लेता है तो अभिभावक बच्चों के साथ स्कूल के बारह धरने पर बैठ जाएंगे। आदित्य चौहान ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने पिछले साल के मुकाबले फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी है। उन्होंने ये भी आरेाप लगाए कि बिना पूर्व सूचना के फीस बढ़ाई गई। जिससे अभिभावकों को अचानक फीस भरने में ज्यादा दिक्कत हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रबंधन की ओर से फीस बढ़ाने की वाजिब वजह नहीं बताई गई, जिससे कि अभिभावक संतुष्ठ हो पाते। बैठक में आशीष कौशिक, सुनील भाटिया, पंकज कुमार,शर्मिला तोमर, वीरेंद्र नेगी,अशीष अग्रवाल, रेनू कोहली, रुद्रेश रावत और आकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

शेयर करें..