अब मिलेगा इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का लाभ
आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत एमएसएमई और अन्य पात्र इकाइयों को इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का लाभ दिया गया है। इसके तहत लोन लेने की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जिला ऊधमसिंह नगर के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक चंचल बोहरा ने ऊधमसिंह नगर के उद्यमियों से सरकार की इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। केन्द्र सरकार के फैसले से उत्साहित उद्यमी प्रतीक तुलस्यान ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान इस स्कीम की अवधि बढ़ाने से उद्यमियों के सामने आ रही नकदी की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में कारोबार में काफी उछाल आया है जिस कारण जो उद्यमी पहले अपने व्यवसाय के लिए इस स्कीम का लाभ नही ले रहे थे, अब वे भी इसका लाभ लेना चाहते है। वहीं, एक अन्य उद्यमी रोबिन मैथ्यू ने कहा कि इस स्कीम के तहत ऋण लेने की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ने से छोटे व्यवसायियो को लाभ पहुंचेगा। गौरतलब है कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत केन्द्र सरकार ने एमएसएमई को तीन लाख करोड़ रुपये कर्ज देने की घोषणा की थी। जिसके लिए 31 अक्टूबर तक की अवधि निर्धारित की गई थी। जिसमें पूरी राशि वितरित न हो पाने के कारण अब केन्द्र सरकार ने इस अवधि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है।