अब गत्ता बंद डिब्बों में मिलेगा बदरीनाथ का प्रसाद

चमोली। वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर अब आगामी साल से बदरीनाथ धाम में भी गत्ते के बंद डिब्बों में बदरीनाथ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। नगर पंचायत बदरीनाथ की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। बद्रीनाथ धाम की स्वच्छता के लिए एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि बदरीनाथ धाम में सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा , जिस पर व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद नवानी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में इस यात्राकाल में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित था। यदि आगामी वर्षों में भी किसी भी व्यापारी की ओर से इसके भंडारण और बिक्री की जाती है तो नगर पंचायत द्वारा संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि होटलों में प्रयोग होने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर भी धीरे-धीरे प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, जिसके विकल्प के रुप में होटलों में वाटर एटीएम लगाए जाने के लिए कहा जाएगा। खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग पर किसी भी सूरत में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। बदरीनाथ धाम के प्रसाद के लिए प्रयोग होन वाले प्लास्टिक के डिब्बों के स्थान पर गत्ते के डिब्बों का निर्माण कर उन्हें प्रयोग में लाने का सुझाव व्यापार संघ की ओर से दिया गया।