ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

almora property
almora property

चमोली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा एसडीएम एवं पुलिस अपने क्षेत्रोन्तर्गत टैक्सी यूनियन के साथ बैठक करते हुए यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें और सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। गोपेश्वर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा सभी सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संवदेनशील स्थलों का सुधारीकरण, पैराफीट, क्रैशबैरियर एवं साइनेज लगाने के लिए शीघ्र आगणन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा अति संवेदनशील निर्माणधीन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक लगाई जाय। कहा सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच में जो कमियां सामने आई है उनको तत्काल दूर करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is