आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मचारियों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार बंद करो, कर्मचारियों को पदोन्नति दो, गोल्डन कार्ड की सुविधा दो, मृतक आश्रित की नियुक्ति दो, देयकों का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान शीघ्र करो, वेतन विसंगति दूर करो के नारे लगाए। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेमानंद भट्ट, समीर पांडे, आनन्दी शर्मा, सुनीता तिवारी, अनिल नेगी, जगजीत कैंतुरा, अमित लाम्बा, छत्रपाल सिंह ने कहा कि मांगों पर यदि शीघ्र ही ठोस कदम उठाकर निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, संयुक्त सचिव मोहित मनोचा, उपशाखा उपाध्यक्ष ताजबर सिंह, संरक्षक रमेश चंद्र पंत, मनोज पोखरियाल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के संरक्षक जेपी चाहर, अध्यक्ष एसपी चमोली, दीपक ज्योति, दयाल सिंह, विवेक तिवारी, रोहित, प्रवीण, सुदामा जोशी आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version